मैडम तुसाद म्यूजियम में करीना - Zee News हिंदी

मैडम तुसाद म्यूजियम में करीना

लंदन: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर मोम में तब्दील होकर अब लंदन के तुसाद संग्रहालय में भी नजर आएंगी।

 

हिंदी फिल्म अदाकारा करीना कपूर के मोम के पुतले का लंदन के ब्लैकपूल, मैडम तुसॉद म्यूजियम  में 27 अक्टूबर को अनावरण हुआ।

 

इस मौके पर करीना अपनी मां बबिता के साथ पहुंची। करीना के ढेरों प्रशंसक म्यूजियम के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे और जैसे ही वो वहां पहुंची तो चारों तरफ से करीना-करीना की आवाजें आनी लगी।

 

करीना ने कहा है  'पहले तो ये सोचना कि आपका पुतला बनाया जाएगा काफी डरावना ख्याल लगा। लेकिन अब मैं अपने आपको बेहद खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे जैसी एक और करीना कपूर है इस दुनिया में। ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। '

 

करीना अपने पुतले को देखकर बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने इसके साथ खड़े होकर अपनी तस्वीरें भी खिंचाई। उन्होंने अपने इस पुतले को 'अद्भुत' करार दिया।

 

करीना का ये पुतला जनवरी 2012 तक ब्लैकपूल में रहेगा और फिर उसके बाद दुनिया के अलग-अलग शहरों में इसे घुमाया जाएगा।
हालांकि करीना कपूर ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनका पुतला म्यूजियम में हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के पुतले के बगल में लगाया जाए क्योंकि वो जॉनी की जबरदस्त प्रशंसक हैं।

 

करीना से पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे हिंदी फिल्म कलाकारों के मोम के पुतले मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में लगाए जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 11:27

comments powered by Disqus