Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 16:44

मास्को : फ्रांस की नेशनल फ्रंट पार्टी ने अमेरिकी पॉप गायिका मैडोना को उनकी पार्टी के नेता मैरिन ली पेन के चित्रण में नाजी स्वास्तिक का इस्तेमाल करने के लिए मुकदमे की धमकी दी है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक अपनी नई संगीत एलबम और इजरायलियों व फिलिस्तीनियों के बीच शांति का प्रचार करने के उद्देश्य से मैडोना ने बीते गुरुवार इजरायल के तेल अवीव की यात्रा की थी।
`फ्रांस 3 टेलीविजन` की रपट के अनुसार संगीत कार्यक्रम के दौरान एक बड़े से पर्दे पर ली पेन की फोटो में उनके माथे पर स्वास्तिक दिखाया गया था। सामीवाद-विरोधी और नस्लवाद से जुड़े रहे नेशनल फ्रंट पार्टी के अधिकारियों ने कहा कि मैडोना ने उनके सभी सदस्यों और समर्थकों को नाराज किया है।
ली पेन ने मैडोना के बारे में कहा कि हम जानते हैं कि जो पुराने गायक लोगों के बीच चर्चाओं में रहना चाहते हैं, वे इस तरह की हरकतें करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 16:44