यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि: नौ अभिनेत्रियों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि: नौ अभिनेत्रियों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि: नौ अभिनेत्रियों ने रैंप पर बिखेरा जलवामुंबई : बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने आज एक फैशन शो में रैंप पर अवतरित होकर सबको चकित कर दिया। दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की याद में इस फैशन शो का आयोजन किया गया था।

कभी यश चोपड़ा की फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं नौ अभिनेत्रियों ने रैंप पर एकसाथ उतरकर महान फिल्मकार को सलामी दी। यश चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा में रोमांस का नया अर्थ पेश किया था।

रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, जूही चावला, प्रीति जिंटा, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और परीणिती चोपड़ा ने आज शाम वाईआरएफ स्टूडियो के रैंप पर जलवे बिखेरे। दिवंगत फिल्मकार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 10:13

comments powered by Disqus