युक्ता मुखी के पति, सास-ससुर की अंतरिम राहत बढ़ी

युक्ता मुखी के पति, सास-ससुर की अंतरिम राहत बढ़ी

युक्ता मुखी के पति, सास-ससुर की अंतरिम राहत बढ़ीमुंबई : एक सत्र अदालत ने पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी के पति और सास-ससुर को यह कहते हुए अंतरिम राहत विस्तारित कर दी कि जांच अभी शुरूआती चरण में है। मामले की सुनवाई 20 अगस्त तक के लिए स्थगित करते हुए न्यायाधीश डीए ढोलकिया ने कहा, जांच अभी बहुत ही शुरूआती चरण में है। अदालत ने मुखी के पति प्रिंस तुली और उनके अभिभावकों को 31 जुलाई तक रोजाना पुलिस थाने जाने और इसके बाद सुनवाई की अगली तारीख तक सप्ताह में दो बार जाने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 10:13

comments powered by Disqus