युक्ता मुखी ने लगाया पति पर पीटने का आरोप

युक्ता मुखी ने लगाया पति पर पीटने का आरोप

युक्ता मुखी ने लगाया पति पर पीटने का आरोपमुम्बई : अभिनेत्री एवं पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी ने पुलिस स्टेशन में अपने पति प्रिंस टुली के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर पश्चिम मुम्बई स्थित अम्बोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, युक्ता मुखी की शिकायत पर एक गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका पति उनके साथ गाली-गलौज और आए दिन मार-पीट करता है।

अधिकारियों ने हालांकि मामले में और जानकारी देने से इंकार कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने शिकायत दर्ज कर ली है। अभी उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि युक्ता मुखी ने वर्ष 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया। उनके पति टुली व्यवसायी और वित्तीय सलाहकार हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 11:14

comments powered by Disqus