`ये जवानी है दीवानी`के 'बलम' की पिचकारी का रंग चढ़ा-Ranbir’s ‘Yeh Jawaani Hai Deewani’ breaks Salman’s ‘Dabangg 2’s record

`ये जवानी है दीवानी`के 'बलम' की पिचकारी का रंग चढ़ा

`ये जवानी है दीवानी`के 'बलम' की पिचकारी का रंग चढ़ाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 31 मई को रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए बढ़ रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 62.75 करोड़ का बिजनेस कर धमाल मचा दिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में सलमान स्टारर फिल्म दबंग-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।

फिल्म जिस दिन रिलीज हुई यानी 31 मई को 19.45 करोड़, शनिवार को 20.16 करोड़ और रविवार को 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

इस फिल्म ने ना सिर्फ देश में बल्कि देश के बाहर यानी ओवरसीज में भी बढ़िया बिजनेस कर रही है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को एक्सलेंट ओपनिंग करार दिया है। उनके मुताबिक वर्ष 2013 में किसी भी हिंदी फिल्म की यह अब तक की सबसे शानदार ओपनिंग है। इससे पहले रणबीर की फिल्म बर्फी ने 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

First Published: Monday, June 3, 2013, 15:53

comments powered by Disqus