Last Updated: Friday, August 9, 2013, 08:08
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड अदाकार शाहरुख खान के चेन्नई एक्सप्रेस में लुंगी डांस को दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने कापी पसंद किया है। शाहरुख ने अपने बयान में कहा है कि रजनी सर ने मुझे तीन दिन पहले फोन किया था जब उन्होंने यूटयूब पर इस गाने को देखा था। रजनी सर ने गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह बहुत अच्छा और नटखट है।
शाहरूख ने कहा कि मैंने इस गाने के लिए रजनीकांत सर और उनकी बेटी सौंदर्या को फोन करके उनसे इजाजत मांगी थी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि चेन्नई एक्सप्रेस में रजनी सर को ट्रिब्यूट दिए बिना यह फिल्म अधूरी है।
गौर हो कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा अदाकारा दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म ईद के मौके पर 09 अगस्त को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक साथ 4000 सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो अपने आप में रिकॉर्ड है। चेन्नई एक्सप्रेस इस साल की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है।
First Published: Thursday, August 8, 2013, 18:10