रणबीर के साथ ‘बेशरम’ में दिखेंगे बृजेन्द्र काला

रणबीर के साथ ‘बेशरम’ में दिखेंगे बृजेन्द्र काला

रणबीर के साथ ‘बेशरम’ में दिखेंगे बृजेन्द्र काला नई दिल्ली : ‘पानसिंह तोमर’ में पत्रकार की भूमिका में काफी लोकप्रिय होने के बाद अभिनेता बृजेन्द्र काला अब जल्द ही फिल्म ‘बेशरम’ में रणवीर कपूर के सामने मुख्य खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।

निर्माता ‘मूवी टेम्पल’ की फिल्म ‘बेशरम’ में रणवीर की भूमिका एक वाहन चोर की है और काला एक गैराज मालिक हैं जो बात बात पर गाना गाकर रणवीर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं।

फिल्म का निर्देशन ‘दबंग’ फेम अभिनव कश्यप ने किया है और फिल्म के कुछ गानों की कुछ पंक्तियां काला ने खुद गायी हैं।

उन्होंने कहा, ‘पानसिंह के बाद निर्देशकों ने मुझे अधिक गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। पहले मुझे उनसे काम मांगने जाना पड़ता था अब वे खुद मेरे साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हैं। ‘पानसिंह तोमर’ की सफलता ने मेरे संघर्ष की राह आसान कर दी है।’

अभी हाल ही में काला ने जम्मू कश्मीर के हालात पर बन रही निर्देशक राहत काजमी की फिल्म ‘आइडेंटिटी कार्ड’ पूरी की है जिसमें प्रदेश में पहचान पत्र की अहमियत को रेखांकित किया गया है कि इंसान के पास और कुछ हो न हो लेकिन ‘आइडेंटिटी कार्ड’ का होना बेहद मायने रखता है।

‘अग्निपथ’, ‘बंटी और बबली’, ‘हासिल’ और ‘चरस’ में चरित्र भूमिका निभाने वाले काला की एक और फिल्म की शूटिंग अभी दिल्ली में चल रही है जिसका नाम है, ‘बजाते रहो’। इस फिल्म के निर्देशक शशांक शाह हैं जिन्होंने ‘दिल्ली चलो’ और ‘दसविदानिया’ जैसी फिल्में बनाई थी। इस फिल्म में उनके सहकलाकारों में तुषार कपूर, विनय पाठक, रविकिशन और डाली आहलुवालिया हैं।

काला निर्देशक राजू हिरानी की फिल्म ‘पी के’ भी करने वाले हैं जिसके निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं। इस फिल्म में काला की भूमिका एक दुकानदार की है जो भगवान की मूर्तियां बेचता है। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में फरवरी में शुरु होगी।

काला निर्देशक राहत काजमी की एक और फिल्म ‘एक सरकारी जूता’ करने वाले हैं जिसमें जम्मू कश्मीर में सरकारी नौकरी की अहमियत को दर्शाने का प्रयास किया जायेगा। इस फिल्म में उनके सह कलाकारों में रघुवीर यादव, डाली आहलुवालिया, वीरेन्द्र सक्सेना, विपिन शर्मा और सुरखान शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 12:25

comments powered by Disqus