रणबीर को मकड़ी और कॉकरोच से लगता है डर: दीपिका

रणबीर को मकड़ी और कॉकरोच से लगता है डर: दीपिका

रणबीर को मकड़ी और कॉकरोच से लगता है डर: दीपिकामुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पदुकोण का कहना है कि उनके दोस्त और आने वाली फिल्म `ये जवानी है दीवानी` के सह-कलाकार रणबीर कपूर मकड़ी और कॉकरोच से भी डर जाते हैं। दीपिका और रणबीर के बीच प्रेम प्रसंग मार्च 2008 में `बचना ऐ हसीनों` में साथ काम करने के बाद से शुरू हुआ था, हालांकि नवंबर 2009 में दोनों अलग हो गए थे।

दीपिका ने `ये जवानी है दिवानी` फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में कहा कि अगर आप एक कमरे में हैं और वहां मकड़ी या कॉकरोच दिख जाए तो पक्का है कि बाकी लोग तो उसे भगाने में लग जाएंगे लेकिन रणबीर पलंग के नीचे छुप जाएंगे। ये बात मैं अनुभव से बोल रही हूं। रणबीर और दीपिका `ये जवानी है दीवानी` में साथ नजर आएंगे। फिल्म 31 मई को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 14:26

comments powered by Disqus