राम गोपाल वर्मा को कानूनी नोटिस

राम गोपाल वर्मा को कानूनी नोटिस

राजकोट : मुम्बई आतंकवादी हमले में इस्तेमाल की गई नाव ‘कुबेर’ के मालिक ने फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा को कानूनी नोटिस दिया है जिन्होंने कल रिलीज हो रही अपनी फिल्म ‘अटैक आफ 26/11’ में नाव का नाम और यहां तक कि उसका पंजीकरण नम्बर भी इस्तेमाल किया है।

नाव मालिक हीरालाल मसानी ने कानूनी नोटिस में कहा है कि वर्मा को अपनी फिल्म रिलीज नहीं करनी चाहिए। मसानी ने कहा कि कुबेर का पंजीकरण पोरबंदर बदरगाह पर किया गया और फिल्म निर्देशक ने उसका नाम और पंजीकरण नम्बर का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया। फिल्म मुम्बई पर 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है जब 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुम्बई पहुंचने के लिए ‘कुबेर’ का गहरे समुद्र में अपहरण कर लिया था।
मसानी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी कल ही हुई कि फिल्म में ‘कुबेर’ नाम और यहां तक कि उसका पंजीकरण नम्बर का इस्तेमाल किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 11:11

comments powered by Disqus