Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 18:46
चर्चित छायाकार और अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली के बारे में अफवाह फैलाने वाली मॉडल मिंक बरार पर माली परिवार कानूनी कार्रवाई का विचार कर रहा है। मिंक ने जगदीश माली को मुम्बई की सड़कों पर बदहवास हालत में बिना कपड़ों के भटकते हुए देखने की बात कही थी। खबर मीडिया और पूरे फिल्म जगत में आग की तरह फैली गई।