'रिश्तों को सार्वजनिक करने में यकीन नहीं' - Zee News हिंदी

'रिश्तों को सार्वजनिक करने में यकीन नहीं'

नई दिल्ली : अभिनेता जॉन अब्राहम से अलगाव के बाद सुखिर्यों में आने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि वह कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्तों के बारे में चर्चा नहीं करेंगी।

 

फिल्म ‘जिस्म’ के सेट पर जॉन अब्राहम से मुलाकात होने के बाद नौ सालों तक डेटिंग करने वाली बिपाशा का पिछले साल अलगाव हो गया था। यह जोड़ी अपने रिश्तों को लेकर काफी खुली थी लेकिन उनके अलगाव की मीडिया में काफी चर्चा होने पर बिपाशा अपने प्रेम प्रसंग को फिर कभी सार्वजनिक करने को लेकर डरी हुई हैं।

 

बिपाशा ने एक साक्षात्कार में बताया कि वास्तव में अगर मैं एक बार फिर से प्यार में पड़ती हूं तब मैं इसके बारे में बात नहीं करुंगी। इसका अंत ठीक नहीं होता और बाहरी लोग भी इसे गंदा बना देते हैं। नौ साल के आपके जीवन को मजाक की तरह नहीं लिया जा सकता है। लोगों के लिए यह काफी चटखारे के साथ पढ़ने वाली चीज होती है।
उन्होंने बताया कि वे उम्मीद लगाए रहते हैं अगर आपका अलगाव हो तो आप काफी परेशान दिखें।

 

उन्होंने कहा, 'लोगों को लगता है कि अगर आप नाटकीय नहीं होती हैं और सहानुभूति नहीं बटोरती हैं तो आप एक बुरे व्यक्ति हैं। लेकिन अब मैं ठीक हूं और इन सब बातों का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता है।' 33 वर्षीय अभिनेत्री के बारे में अफवाहें थी कि अलगाव के बाद वह अपने किसी एक सह कलाकार के साथ डेटिंग कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 15:19

comments powered by Disqus