रैंप पर राजकुमारी जैसा फील करती हूं: जूही चावला

रैंप पर राजकुमारी जैसा फील करती हूं: जूही चावला

रैंप पर राजकुमारी जैसा फील करती हूं: जूही चावलानई दिल्ली : हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा जूही चावला का कहना है कि जब कभी वह रैम्प पर उतरती हैं तो खुद को किसी राजकुमारी की तरह की महसूस करती हैं।

‘इंडिया इंटरनेशल ज्वलेरी वीक’ के आखिरी दिन पहुंचीं जूही ने कहा, ‘मैं कपड़े पहनना और रैम्प चलना खासा पसंद करती हूं। यह मुझे एक अलग दुनिया में ले जाता है। यह मुझे राजकुमारी होने का अहसास कराता है।’ भैरवी जयकिशन की पोशाक पहने जूही बला की खूबसूरत लग रही हैं। 45 साल की इस अदाकारा ने रैम्प पर उतरकर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया।

उन्होंने कहा, ‘यह दूसरा मौका है जब मैं इस समारोह में रैम्प पर चल रही हूं। मुझे यह बहुत अच्छा लगता है। अगर मेरे बस में हो तो मैं वे सभी गहने अपने साथ लेकर चली जाती जो मैंने पहन रखे हैं। ये बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन मेरे लिए भी ये खासे महंगे हैं।’ कल अभिनेत्री जीनत अमान भी रैम्प पर चलीं। 61 साल की इस अदाकारा ने कहा, ‘मुझे गहने बहुत पसंद हैं, चाहे ये पुराने डिजाइन के हों या फिर नए डिजाएन के। मेरा मानना है कि गहने आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 11:32

comments powered by Disqus