लाखों में एक है `शीरीं फरहाद` की कहानी: माधुरी

लाखों में एक है `शीरीं फरहाद` की कहानी: माधुरी

लाखों में एक है `शीरीं फरहाद` की कहानी: माधुरीमुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि `शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी` की कहानी अलग तरह की है और यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में सफल रहेगी। माधुरी ने बेला भंसाली सहगल के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की पहली झलक सार्वजनिक करते समय ये बातें कहीं। इस फिल्म के साथ बेला निर्देशन के क्षेत्र में उतर रही हैं।

माधुरी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, आज यहां होना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मेरा और संजय लीला भंसाली का साथ `देवदास` के समय से है। तभी मैं बेलाजी से मिली थी। यह एक अनोखी कहानी है। जब आप शीरीं और फरहाद के बारे में सोचते हैं, तो आपको लगता है कि यह एक प्रेम कहानी है। लेकिन यहां वह दोनों बड़ी आकर्षक भूमिकाओं में हैं और मैं समझती हूं कि यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेगी।

इरोज इंटरनेशनल और भंसाली प्रोडक्शंस द्वारा बनने वाली `शीरीं-फरहाद की तो निकल पड़ी` में नृत्य निर्देशक एवं फिल्म निर्देशक फराह खान और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

माधुरी ने कहा, मैं फराह और बोमन को शुभकामनाएं देना चाहूंगी। मैं फराह से मेरी फिल्म `हम तुम्हारे हैं सनम` के दौरान मिली थी। मुझे उनका काम बेहद पसंद है। इस फिल्म से फराह अपने अभिनय करियर की शुरुआत भी कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 19:19

comments powered by Disqus