Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 16:03

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
जम्मू/मुंबई : पिछले 11 महीने से लापता चल रही पाकिस्तानी मूल की बालीवुड स्टार लैला खान और उसके परिवार के सदस्यों की गत वर्ष महाराष्ट्र में हत्या कर दी गई थी। डोडा रामबन रेंज के उप महानिरीक्षक गरीब दास ने कहा कि इस अपहरण के मुख्य आरोपी परवेज इकबाल टाक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि लैला, उसकी मां, बहन और एक मित्र की पिछले साल फरवरी महीने में महाराष्ट्र में हत्या कर दी गई थी।
लैला के पारिवारिक मित्र टाक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूछताछ करने वालों में मुंबई पुलिस के अपराध शाखा के लोग शामिल थे। इस बीच दास ने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचना कठिन होगा क्योंकि शव अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक हम शव बरामद नहीं कर लेते हैं, हम पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं। हम विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि जांच अभी जारी है। दास ने कहा कि हम अन्य सुरागों पर भी काम कर रहे हैं। रेशमा पटेल उर्फ लैला को अंतिम बार वर्ष 2008 में ‘वफा’ फिल्म में राजेश खन्ना के साथ देखा गया था।
जानकारी के अनुसार, लैला के अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और आतंकी संगठनों से भी संबंध हैं। पहले ऐसी खबरें थी कि लैला की दूसरी शादी हो चुकी है और दुबई चली गई है। गौर हो कि लैला काफी दिनों से गायब थी और इसको लेकर रहस्य बना हुआ था। पुलिस इस मामले की अपने स्तर पर तफ्तीश कर रही है। परवेज इस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है। परवेज का कहना है कि लैला खान के नाम पर काफी संपत्ति है, जिससे उनकी जान पर खतरा बना हुआ था।
मुंबई पुलिस ने कल इस मामले के संबंध में दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। लैला के पिता नादिर खान की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। पटेल द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक लैला और परिवार के छह अन्य सदस्यों की कथित रूप से दो आरोपियों ने गत फरवरी महीने में उपनगरीय इलाके ओशिवारा के उनके एक फ्लैट से अपहरण कर लिया था।
दो चार पहिया वाहनों में उनके लापता होने के कुछ समय बाद ही पटेल ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि कल परवेज और आसिफ के खिलाफ अपहरण की एक ताजा शिकायत दर्ज कराई गई। टाक ने इससे पहले यह कहकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया था कि लैला और उसके परिवार के सदस्य फर्जी पासपोर्ट के आधार पर दुबई चले गए हैं। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पाया कि हवाई अड्डों पर इस नाम से कोई सूचना दर्ज नहीं है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने 21 जून को टाक को गिरफ्तार किया था । टाक किश्तवाड़ स्थित अपने घर पर लैला की एसयूवी मिलने के बाद छिप गया था।
First Published: Thursday, July 5, 2012, 16:03