`लुटेरा` को बॉलीवुड ने जमकर सराहा -Bollywood praises Ranveer Singh and Sonakshi Sinha`s `Lootera`

`लुटेरा` को बॉलीवुड ने जमकर सराहा

`लुटेरा` को बॉलीवुड ने जमकर सराहामुंबई: `उड़ान` के लिए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित फिल्म निर्माता आदित्य मोटवानी ने `लुटेरा` से एक बार फिर फिल्म बिरादरी को प्रभावित कर दिया है। एक दौर की प्रेमकथा `लुटेरा` में रणवीर सिंह सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं। फैंटम फिल्म्स और एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से बनी ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।

बॉलीवुड ने इस फिल्म के लिए अपने विचार ट्वीट किए है:

करण जौहर ने ट्वीट किया है कि शानदार तरीके से तैयार की गई लुटेरा का शानदार प्रदर्शन देखा। सोनाक्षी का नया रूप प्रकट हुआ है। विक्रम, फैंटम टीम और बालाजी टीम के लिए वाहवाही।

वहीं अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लुटेरा के लिए विक्रमादित्य मोटवानी की तारीफ की है। कोंकोणा सेन ने ट्वीट किया है, उड़ान के निर्देशक विक्रमादित्य ने लुटेरा के साथ धमाकेदार वापसी की है।

मिलाप जावेरी ने अपने तो अपने ट्वीट में `लुटेरा` को रणवीर और सोनाक्षी 2013 के शानदार प्रदर्शनों में से एक बताया है। दूसरी ओर फिल्म की इतनी प्रशंसा से रणवीर खुश हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि शुरूआत में ही प्रशंसा से काफी खुश हूं। रिलीज के लिए चिंतित हूं, सिर्फ तीन दिन बचे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 18:05

comments powered by Disqus