Last Updated: Friday, November 9, 2012, 14:42
सोनाक्षी सिन्हा की अगली प्रदर्शित फिल्म `सन ऑफ सरदार` है जो 13 नवम्बर को प्रदर्शित होगी इसके अलावा वह `दबंग 2` की भी शूटिंग कर रही हैं लेकिन उनके मुताबिक `लुटेरा` उनकी सबसे कठिन फिल्म है। `लुटेरा` में सोनाक्षी के साथ रणवीर सिंह हैं जिसका निर्देशन `उड़ान` फिल्म से चर्चा में आए निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं।