Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 11:00

लॉस एंजिलिस : खबर है कि पॉप स्टार जेनिफर लोपेज ‘अमेरिकन आइडल’ में वापसी करने जा रही हैं और इसके लिए उन्होंने एक करोड़ 75 लाख अमेरिकी डॉलर की फीस ली है।
ई-ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, मशहूर गाने ‘लिव इट अप’ की इस 44 वर्षीय गायिका के बारे में कहा जाता है कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने वर्ष 2011 और वर्ष 2012 में भी क्रमश: एक करोड़ 20 लाख और एक करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की फीस ली थी, लेकिन इस बार उन्हें इससे ज्यादा ही भुगतान किया जाएगा।
गौरतलब है कि ‘अमेरिकन आइडल’ के नए सीजन में जज बनने की पुष्टि करने वाले लोक गायक कीथ अर्बन ही एकमात्र सितारे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 1, 2013, 11:00