Last Updated: Friday, October 5, 2012, 09:46
गायिका निकी मिनाज संगीत रिएलिटी शो `अमेरिकन आइडल` के निर्माताओं से नाराज हैं। वह शो की साथी जज मारिया कैरी को उनके खिलाफ भड़काए जाने से गुस्से में हैं। हाल ही में 29 वर्षीया मिनाज की शो के दौरान 42 वर्षीया कैरी से बहस हो गई थी।