Last Updated: Monday, September 24, 2012, 21:24

मुंबई : वर्ष 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम की सीक्वेल ‘‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई..टू’’ अगले वर्ष ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार की होगी जबकि इमरान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सोनाली बेंद्रे भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे । फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया करेंगे ।
लुथरिया ने कहा, फिल्म जाने वाले लोग अगले वर्ष इस समारोह को अक्षय कुमार और इमरान खान अभिनीत फिल्म का मजा ले सकेंगे। इसमें सोनाक्षी सिन्हा और सोनाली बेंद्रे भी होंगी। सभी मुस्लिम चरित्र निभाएंगे। उन्होंने कहा, हमने एक शानदार कव्वाली रिकार्ड की है और इससे भी ज्यादा है.. खासकर.. मनोरंजन.. मनोरंजन और मनोरंजन। इसके कुछ हिस्सों की मस्कट में शूटिंग हुई है। शेष हिस्से मुंबई में शूट होंगे।
निर्माता एकता कपूर ने कहा, वन्स अपॉन एक टाइम इन मुंबई..टू हमारी सबसे बड़ी परियोजनाओं में शामिल है। इसका आकार, सेटअप, संगीत, रिलीज और विपणन सभी शानदार होंगे। इसे रिलीज करने का बेहतरीन वक्त ईद होगा। सलमान खान पूर्व में ईद के त्योहार पर ‘‘बॉडीगार्ड’’ और ‘‘एक था टाइगर’’ जैसी फिल्में रिलीज कर मुनाफा कमाते रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 21:24