Last Updated: Friday, April 12, 2013, 21:26

नई दिल्ली : पूर्व बह्मांड सुंदरी और बालीवुड स्टार सुष्मिता सेन ने चर्चित पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ शादी की खबरों का शुक्रवार को खंडन किया और कहा कि इस तरह की अफवाहें गैर जरूरी और अशिष्ट हैं।
सुष्मिता ने आज माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि हाय दोस्तो। मैं वसीम के साथ अपनी शादी की खबर पढ़ रही हूं, यह पूरी तरह से बकवास है। इससे लगता है कि मीडिया कई बार कितना गैर जिम्मेदाराना हो सकता है। उन्होंने कहा कि वसीम अकरम एक मित्र हैं और हमेशा यही रहेंगे। उनके जीवन में एक प्यारी सी महिला है, इस तरह की अफवाहें गैर जरूरी और अशिष्ट हैं।
पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी ने कहा कि मेरे प्यारे दोस्तों जब मैं अपने ‘उनकी’ तलाश कर लूंगी तो सबसे पहले आपको (ट्विटर पर मेरे फालोवरो) बताऊंगी!। मेरे ट्वीटर परिवार में शामिल होने का आपको यह फायदा होगा। आप सभी को ढेर सारा प्यार। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 21:23