विवादों में ‘डर्टी पॉलीटिक्स’, मल्लिका की शिकायत

विवादों में ‘डर्टी पॉलीटिक्स’, मल्लिका की शिकायत

विवादों में ‘डर्टी पॉलीटिक्स’, मल्लिका की शिकायत इंदौर : राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड पर बन रही फिल्म ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ को चुनावी राजनीति से प्रेरित बताते हुए इस आगामी बॉलीवुड फिल्म की नायिका मल्लिका शेरावत समेत मनोरंजन जगत की पांच हस्तियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए बुधवार को यहां अदालत में शिकायत अर्जी दायर की गयी। मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ओपी वोहरा के सामने यह अर्जी दायर की।

सलूजा के वकील शैलेंद्र द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के लिये 19 फरवरी की तारीख तय की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने अपनी शिकायत अर्जी में ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ में मुख्य भूमिका निभा रही मल्लिका शेरावत, फिल्म के निर्देशक केसी बोकाड़िया और तीन अभिनेताओं ओम पुरी, आशुतोष राणा और राजपाल यादव के खिलाफ भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि), धारा 509 (स्त्री की लज्जा का अनादर) और 120.बी (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा चलाने की गुहार की है।

द्विवेदी ने कहा कि भंवरी देवी के हत्याकांड पर आधारित फिल्म डर्टी पॉलीटिक्स का निर्माण मध्यप्रदेश और राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है। वह भी तब, जब भंवरी देवी की हत्या का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। उन्होंने विवादास्पद फिल्म की पटकथा को ‘चुनावी राजनीति’ से प्रेरित बताते हुए दावा किया कि इस बॉलीवुड फिल्म के परदे पर उतरने से भंवरी देवी के हत्या के मुकदमे पर असर पड़ने की आशंका है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 21:28

comments powered by Disqus