विवादों में फंसा रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस-6’

विवादों में फंसा रियलिटी शो ‘बिग बॉस-6’

विवादों में फंसा रियलिटी शो ‘बिग बॉस-6’नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र को एक प्रमुख टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसने कथित तौर पर अपने लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 6 के ‘व्यावसायिक’ प्रचार के लिए विभिन्न सिनेमाघरों में राष्ट्रगान का बेजा इस्तेमाल किया।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी मुरूगेसन और न्यायमूर्ति राजीव सहाय इंडलॉ की पीठ ने जनहित याचिका पर एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश केंद्र सरकार को दिया । याचिका में टेलीविजन चैनल कलर्स पर राष्ट्रगान का गलत इस्तेमाल करने ओर देश के नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया। पीठ ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान करने संबंधी याचिकाकर्ता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के आलोक में हम केंद्र सरकार को इस जनहित याचिका को प्रतिनिधि मानने का निर्देश देते हैं और कानून के मुताबिक शिकायतों का निपटारा किया जाए।

प्रतिवादियों के खिलाफ संबंधित मंत्रालय एक हफ्ते के भीतर जरूरी कार्रवाई करेगी। वकील जितेंद्र गुप्ता ने इस याचिका में टीवी चैनल पर ‘बिग बॉस 6’ के प्रचार के लिए शहर के विभिन्न मल्टीप्लेक्सों और देश के अन्य हिस्सों में सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 18:05

comments powered by Disqus