Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 18:20
.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म `सत्याग्रह` की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी। वैसे तो वेलेंटाइन डे पर युवक-युवती अपने प्रेम का इजहार करते हैं। पर ‘इश्क’ से लबरेज इस दिन में भी करीना शूटिंग में व्यस्तम होंगी।
गौर हो कि करीना चार महीने पहले ही अभिनेता सैफ अली खान के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं। करीना ने बुधवार को एक समारोह में पत्रकारों से कहा कि इस साल मैं वेलेंटाइन डे पर अमित जी (अमिताभ बच्चन), अजय देवगन और प्रकाश झा के साथ रहूंगी।
यह पूछे जाने पर कि इस मौके पर वह सैफ को क्या तोहफा देंगी, करीना ने कहा कि इस साल सैफ को मुझे तोहफा देना पड़ेगा, मैंने उन्हें अक्टूबर में उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया था। अब मैं उनकी बेगम हूं तो उन्हें मुझे तोहफा देना चाहिए। करीना हीरों की शौकीन हैं और उनका कहना है कि तोहफे देने के लिए कोई दिन तय नहीं होता। सैफ जब चाहें मुझे बतौर तोहफा हीरों का कोई गहना दे सकते हैं।
ये पूछे जाने पर कि क्या हीरा सैफ के बजट पर भारी पड़ेगा, करीना ने कहा कि ये सवाल आपको उनसे ही पूछना चाहिए लेकिन अब जबकि `रेस 2` हिट हो चुकी है मुझे नहीं लगता उनको बजट की समस्या होगी। (एजेसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 18:20