Last Updated: Friday, August 23, 2013, 13:03
संयुक्त राष्ट्र : यूनीसेफ के सद्भावना राजदूत अमिताभ बच्चन ने ‘द वर्ल्ड नीड्स मोर...’ नामक वैश्विक मुहिम के प्रचार के लिए संयुक्त राष्ट्र से हाथ मिलाया है। इस मुहिम का मकसद लोगों को मानवीय संकट से प्रभावित समुदायों के लिए वायदों को वास्तविक मदद में बदलने के लिए प्रेरित करना है। बॉलीवुड अभिनेता ने कल जारी एक नए वीडियो साक्षात्कार में पोलियो को समाप्त करने के अपने निजी अभियान का जिक्र किया।
बच्चन ने कहा, ‘हर बच्चे को जीवित रहना एवं विकास करना चाहिए और इसके लिए विश्व को अधिक प्रतिरोधक क्षमता की ज़रूरत है।’ संयुक्त राष्ट्र ने बयान जारी करके कहा कि बच्चन इस मुहिम का समर्थन करने वाली अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में शामिल हो गए हैं। बेयोंस, किड प्रेसिडेंट, जेनिफर लोपेज़, सुसान सारनदोन, एलएल कूल जे, गीना डेविस, ट्रे सोंग्ज़ और क्रिस्टीना एप्पलगेट भी इस मुहिम की समर्थक हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 13:03