शादी करना कोई आसान काम नहीं: बिपाशा

शादी करना कोई आसान काम नहीं: बिपाशा

शादी करना कोई आसान काम नहीं: बिपाशामुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा कि शादी करने का उनकी कोई योजना नहीं है और न ही वह किसी साथी की तलाश कर रही हैं। बुधवार को टीवी कार्यक्रम `अर्जुन` के सेट पर बिपाशा ने कहा कि शादी करना कोई आसान काम नहीं है। आपको एक इंसान के साथ अपनी बाकी की पूरी जिंदगी बितानी होती है। मैं फिलहाल किसी साथी की तलाश नहीं कर रही, उसे मेरी तलाश करने का वक्त दीजिए।

बिपाशा अभिनीत निर्देशक सुपर्ण वर्मा की फिल्म `आत्मा` घरेलू हिंसा के बारे में है, वह फिल्म के प्रचार के सिलसिले में टीवी कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं।

बिपाशा ने कहा, "दुर्भाग्य से घरेलू हिंसा कहीं भी हो सकती है। जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, नवाजुद्दीन और मैंने पूरी वास्तविकता से अभिनय किया।" फिल्म `आत्मा` आगामी 22 मार्च को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 17:59

comments powered by Disqus