Last Updated: Monday, May 14, 2012, 13:45
मुंबई : अपनी जबरदस्त और दमदार अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सोमवार को कहा कि वह अब भी इस बात का इंतजार कर रही हैं कोई आए और उनसे कहे कि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं।
कैटरीना ने यहां आभूषणों से जुड़े़ एक कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि शादी करने के लिए किसी को इस बारे में कहना होगा। जब कोई मुझसे इस बारे में कहेगा तो मैं आपको बताउंगी। मेरे जीवन में कौन आने वाला है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि अभिनेता सलमान खान से अलगाव के बाद रणवीर कपूर के साथ उनका नाम जुड़ा था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 19:15