शाहरुख के साथ `लड़ाई` नहीं चाहते हैं अक्षय

शाहरुख के साथ `लड़ाई` नहीं चाहते हैं अक्षय

शाहरुख के साथ `लड़ाई` नहीं चाहते हैं अक्षय मुंबई : इस साल ईद के मौके पर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। हालांकि अक्षय का कहना है इस पर बहुत ज्यादा चर्चा नहीं की जानी चाहिए और उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई करेंगी।

अक्षय ने कहा कि मैं इसे शाहरुख और अक्षय की भिड़ंत के तौर पर नहीं देखता हूं। दो फिल्मों का एक साथ रिलीज होना सकारात्मक चीज है। ईद एक बड़ा मौका है और उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 30, 2013, 09:52

comments powered by Disqus