Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 23:36
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: मुंबई के लीलावती अस्पताल में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के कंधे का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो गया है। शाहरुख आज अपने कंधे की सर्जरी के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले भी शाहरुख आठ बार अपना ऑपरेशन करा चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर संजय देसाई ने शाहरुख खान की सर्जरी की।
इस दौरान पिता शाहरुख खान के साथ रहने के लिए बेटा आर्यन लंदन से भारत आया। शाहरूख `रा.वन` की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए थे लेकिन बाद में `चेन्नई एक्सप्रेस` में व्यस्त हो गए। उन्होंने कहा था कि वह `चेन्नई एक्सप्रेस` की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद ही सर्जरी कराएंगे। सूत्र ने कहा कि उनका बेटा आर्यन अपने पिता के साथ मौजूद रहने के लिए कुछ दिन पहले ही यहां आ गया है। उनका पूरा परिवार उनके साथ है।
फिल्मकार रोहित शेट्टी की `चेन्नई एक्सप्रेस` की शूटिंग के दौरान शाहरुख को दर्द सहना पड़ा लेकिन उन्होंने इसके लिए अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। `चेन्नई एक्सप्रेस` की शूटिंग 25 मई को पूरी हुई। शाहरुख ने गौरी खान से विवाह किया है और उनके दो बच्चे आर्यन और बेटी सुहाना हैं।
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 19:00