Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 14:04

श्रीनगर : बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान इन दिनों कश्मीर के गुलमर्ग में शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने यहां सोमवार की रात उसी कमरे में बिताई जहां दिवंगत राजकपूर ने 1973 में प्रदर्शित हुई अपनी फिल्म `बॉबी` का `हम तुम एक कमरे में बंद हों` गीत फिल्माया था। शाहरुख ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर लिखा, मैं कमरा नंबर 305 में ठहरा हूं। इसी कमरे में `बॉबी` का `हम तुम एक कमरे में बंद हों` गीत फिल्माया गया था। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और कोशिश कर रहा हूं कि कमरे की चाबियां खो जाएं।
यह कमरा गुलमर्ग के होटल हाईलैंड पार्क का हिस्सा है, जहां शाहरुख ठहरे हुए हैं। वह यहां यश चोपड़ा के निर्देशन में एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। घाटी में फिल्म की शूटिंग का जिम्मा संभालने वाले शिराज ट्रेवल्स के मालिक नजीर बक्षी के मुताबिक शाहरुख बुधवार शाम श्रीनगर लौट जाएंगे। वह गुरुवार को श्रीनगर में प्रेस से डेढ़ घंटे मुलाकात करेंगे। चोपड़ा की फिल्म में शाहरुख सैन्य अधिकारी समर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा व कैटरीना कैफ भी अभिनय कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 14:04