Last Updated: Friday, December 14, 2012, 15:37

मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई फिल्म `नमक` में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। प्रभुदेवा भी इसमें काम कर रहे हैं और सोनाक्षी का कहना है कि फिल्म डांस से भरपूर होगी। सोनाक्षी ने कहा कि हम फरवरी से `नमक` की शुरुआत कर रहे हैं। मुझे इस फिल्म का इंतजार है और खासकर प्रभुदेवा व शाहिद के इससे जुड़ने के बाद मैं बहुत बेकरारी से इसका इंतजार कर रही हूं। फिल्म में बहुत सा डांस होगा।
उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे डांस करना पसंद है और यह पूरी तरह से मसाला फिल्म होगी। मुझे नहीं लगता कि आप प्रभुदेवा से इससे कम की उम्मीद कर सकते हैं। सोनाक्षी इससे पहले `राउडी राठौर` में प्रभुदेवा के साथ काम कर चुकी हैं और इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा व्यवसाय किया था। सोनाक्षी ने `ओएमजी: ओह माई गॉड` के लिए अभिनेता-नृत्य निर्देशक-फिल्मकार प्रभुदेवा के साथ एक आइटम नंबर भी किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 14:54