Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 13:53
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लिए एक नए दोस्त की तलाश की है और उनका नया दोस्त कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ते का पिल्ला है। पटियाला में अपनी आने वाली फिल्म `सन ऑफ सरदार` की शूटिंग के दौरान जब भी सोनाक्षी को खाली समय मिलता है, तो वह सिम्बा के साथ खेलती हैं। वह सिम्बा की देखभाल भी कर रही हैं।