Last Updated: Monday, April 8, 2013, 13:32

मुंबई : ‘परिणीता’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ फिल्मों में संजय दत्त के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि बालीवुड अभिनेता 1993 विस्फोट मामले में सजा कम किये जाने के हकदार हैं।
महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन को कई लोगों और संगठनों के पत्र तथा याचिकाएं मिली हैं जिसमें कुछ में दत्त के प्रति नरमी की मांग की गई है जबकि अन्य में उनके प्रति नरमी का विरोध किया गया है।
उच्चतम न्यायालय ने हाल में दत्त को विस्फोट मामले में पांच साल की सजा पूरी करने के लिए जेल लौटने का आदेश दिया था। वह 18 महीने की कारावास की सजा पहले ही काट चुके हैं और उन्हें अब साढे तीन साल की सजा और काटनी है।
विद्या ने कहा, ‘‘हम सबका न्यायिक प्रणाली में भरोसा है। मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इस बारे में कुछ भी कहना सही है। मैं बस इतनी कामना करती हूं कि उनकी सजा कम हो जाए। मैं जानती हूं कि ऐसे लोग हैं जो इसके हकदार हैं..लेकिन हम सब निजी दृष्टिकोण से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।’’
उन्होंने यहां सप्ताहांत पर आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘संजू मेरे लिए बहुत खास है। मैं हमेशा उनके साथ हूं। भगवान उन पर कृपा करे।’’ इस बीच, विद्या अपनी आगामी कामेडी फिल्म ‘घनचक्कर’ की रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक तेजतर्रार पंजाबी पत्नी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और इसमें वह इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 13:32