Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 18:25
मुंबई में 1993 में हुए विस्फोटों के मामले में एक फरार अभियुक्त को बुधवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। उन विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि मामले में 24वें आरोपी मनोजलाल भवरलाल (48) को कन्नूर जिले के अतझाक्कुन्नू में उसके घर से पकड़ा गया।