Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 03:32
मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के टेलीविजन शो 'सत्यदेव जयते' के पहले एपीसोड को नौ करोड़ लोगों ने देखा। इसे सबसे अधिक 4.1 टेलीविजन रेटिंग (टीवीआर) दी गई है। टेलीविजन ऑडिएंस मिजरमेंट (टैम) के अनुसार, पहला एपीसोड जिसमें कन्या भ्रूण हत्या पर चर्चा की गई थी, 2.67 करोड़ दर्शकों तक पहुंचा। इसका अर्थ यह हुआ कि इस एपीसोड को नौ करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।
'सत्यमेव जयते' को 4.1 टीवीआर मिला, जो वर्ष 2011 में 'कौन बनेगा करोड़पति 5' के 3.5 टीवीआर से अधिक है। 'सत्यमेव जयते' के पहले एपीसोड का प्रसारण छह मई को नौ चैनलों पर आठ भाषाओं में किया गया था। इसमें दूरदर्शन के अतिरिक्त स्टार टीवी नेटवर्क के सात चैनल और ईटीवी तेलुगू शामिल है।
कार्यक्रम को लेकर दर्शकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई। इंटरनेट पर इसकी खूब चर्चा हुई और यह इसके प्रस्तोता आमिर खान से अधिक चर्चित हुआ। इस कार्यक्रम का प्रसारण हर रविवार को दोपहर 11 बजे किया जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 09:03