सत्यमेव जयते : आमिर ने पानी की अहमियत समझाई

सत्यमेव जयते : आमिर ने पानी की अहमियत समझाई

सत्यमेव जयते : आमिर ने पानी की अहमियत समझाईजी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने रविवार को अपने लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ में पानी के मसले को उठाया। आमिर ने लोगों से पानी के संरक्षण पर जोर देने के साथ ही नदियों को प्रदूषित न करने की अपील की।

भारत उन भाग्यशाली देशों में शुमार है जिनके पास जरूरत से ज्यादा जलस्रोत हैं लेकिन हमारा देश इस जल के महत्व को समक्ष नहीं सका है और इसे संरक्षित भी नहीं किया गया है। जल संरक्षण के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने के चलते गंगा, यमुना, गोदावरी सहित अन्य महत्वपूर्ण नदियां कई जगहों पर सूखने के कगार पर हैं।

‘सत्यमेव जयते’ के 12वें भाग में उन गांवों को दिखाया गया जहां पानी की भयंकर किल्लत है। ऐसे गांव भी दिखाए गए जहां पेयजल नहीं है अथवा बहुत थोड़ी मात्रा में मौजूद है। बहुत सारे गांव ऐसे हैं जो पानी के लिए आपूर्ति किए जाने वाले टैंकरों पर निर्भर हैं। पानी के संकट से जूझ रहे इन गांवों का जीवन कल्पना से परे है।

आमिर ने कार्यक्रम में पानी के संरक्षण के लिए वर्षों से काम कर रहे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात की और उनसे पानी की किल्लत दूर करने के लिए किए जा सकने वाले उपायों के बारे में जानना चाहा।

कार्यक्रम में शहरों और गांवों में पानी की कमी के कारणों और इसके समाधान पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में बताया गया कि बारिश जल के इस्तेमाल से पानी की कमी की समस्या से बहुत हद तक निपटा जा सकता है।

First Published: Sunday, July 22, 2012, 15:58

comments powered by Disqus