Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 18:32

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: `सत्यमेव जयते` ने भारतीय समाज पर दूरगामी प्रभाव डाला है। इस कार्यक्रम का प्रभाव स्पष्ट देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का प्रथम टीवी शो ने नशा मुक्ति केंद्र मुक्तांगन पुनर्वास केंद्र को बहुत आर्थिक लाभ पहुंचाया है। इस केंद्र को लोगों आर्थिक मदद दी।
आमिर खान ने मुक्तांगन के संस्थापक मुक्ता पुंटाम्बेकर और उसके पति से 6 जुलाई को मुलाकात कर `सत्यमेव जयते` और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा इकट्ठा किए गए 4.37 लाख का चेक नशा मुक्ति केंद्र को दिया।
मुक्ता इन रुपयों का उपयोग विशेष रुप से नशा के शिकार बच्चों पर करेंगी।
एक समाचार चैनल से बात करते हुए मुक्ता ने कहा, ये बच्चे ज्यादातर आसानी से उपलब्ध व्हाइटनर के आदी हैं और इनका ध्यान रखने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने कहा, हम उन्हें मुफ्त उपचार देंगे। यह शो एक जुलाई को टीवी पर प्रसारित किया गया तब से 5000 से अधिक नशा मुक्ति से संबंधित जानकारी मांगी गई हैं। टेलिफोन और ईमेल के द्वारा हमसे इसकी जानकारी मांग जा रही है। सत्यमेव जयते कार्यक्रम ने समाज में फैली बुराईयों को उजागर करने में बेहतरीन काम किया है। लोग इस टीवी शो को देखकर बुराईयों से मुक्ति के तरीके जान सकते हैं।
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 18:32