Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 16:42

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि आने वाली फिल्म ‘सत्याग्रह’ में भूमिका निभाने के बाद अब वे पत्रकारों को बेहतर समझने लगी हैं। 32 वर्षीय अभिनेत्री प्रकाश झा की राजनैतिक थ्रिलर फिल्म में एक टेलीविजन रिपोर्टर (पत्रकार) की भूमिका निभा रही हैं जो फिल्म में दिखाए जाने वाले पूरे आंदोलन पर निगाह रखती है।
करीना ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस भूमिका को निभाकर ही मैंने जाना कि पत्रकारिता और पत्रकारों को बहुत सारी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं। यह काफी मुश्किल है। ‘सत्याग्रह’ में उनकी (पत्रकार की) भूमिका निभाकर अब मैं उन्हें बेहतर समझती हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।
उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका काफी रोचक है। मैं सारे आंदोलन की आवाज बनी हूं। मेरा मानना है कि आज मीडिया ही देश की आवाज है। सही सूचना और सत्य के लिए हम सभी उन्हीं पर निर्भर करते हैं। ‘सत्याग्रह’ में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, मनोज वाजपेयी और अमृता राव भी हैं।
करीना इससे पहले फिल्म ‘तलाश’ में बड़े पर्दे पर दिखी थीं, जिसमें उनके साथ आमिर खान थे। करीना का कहना है कि फिल्म के नाम ‘सत्याग्रह’ से ही ये पता चलता है कि फिल्म उभरते हुए मध्यवर्ग की भ्रष्टाचार और अन्यायपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ बेहद शांतिपूर्ण तरीके से लड़ाई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 16:42