सनी लियोन का Bold और Sexy अवतार

सनी लियोन का Bold और Sexy अवतार

सनी लियोन का Bold और Sexy अवतारज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: कनाडियन पोर्न स्टार सनी लियोन फिल्म शूटआउट एट वडाला से आग लगाने की तैयारी में है। आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` के जारी होने के बाद इस फिल्म में उनकी नई तस्वीरें बताती है जो बेहद बोल्ड और उत्तेजक है। जिस्म-2 में सनी लियोन का जलवा नहीं चला लेकिन ऐसा लगता है कि वह इस फिल्म के जरिए आग लगाकर ही मानेंगी। खुद सनी लियोन को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है।

गौर हो कि आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` के रिलीज होने के बाद से ही इंटरनेट पर इसकी काफी धूम मची है, इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

सिर्फ दो दिन में यूट्यूब पर जारी इस गीत को 5 लाख लोगों ने देखा। इस गीत को मीका ने गाया है जिसमें सनी लियोन मादक अंदाज में जॉन अब्राहम और तुषार कपूर के साथ थिरकती दिख रही है। इस आइटम सॉन्ग में सनी लियोन ने घाघरा पहना है।

यह फिल्म संजय गुप्ता ने निर्दशित की है जो 1980 के मुंबई के वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम , अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनू सूद,कंगना राणावत और तुषार कपूर काम कर रहे हैं। एकता कपूर की बालाजी बैनर के तले बन रही यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

First Published: Thursday, April 11, 2013, 14:16

comments powered by Disqus