Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 13:48

ज़ी न्यूज ब्यूरो
दिल्ली: कनाडियन पोर्न स्टार सनी लियोन का आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` के रिलीज होने के बाद से ही इंटरनेट पर इसकी काफी धूम मची है, इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि इस गाने के लिए सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सेंसर बोर्ड को इस गाने के कुछ बोल पर आपत्ति है, संभव है सेंसर बोर्ड इस पर कैंची चलाएगा।
गाना `लैला तेरी ले लेगी` संजय गुप्ता की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म शूटआउट एट वडाला का आइटम सॉन्ग है। इस गाने में इस्तेमाल शब्दों पर सेंसर बोर्ड को ऐतराज है। `लैला तेरी ले लेगी` को `लैला तेरी लूट लेगी` में बदल दिया गया है। सेंसर बोर्ड का मानना है कि इस गाने के लाइन से दो अर्थ हैं। जो काफी उत्तेजक हैं। सनी लियोन का यह गाना लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन सेंसर बोर्ड इस उत्तेजक गाने पर कैंची चलाने के मूड में है।
गौरतलब है कि सिर्फ दो दिन में यूट्यूब पर जारी इस गीत को 5 लाख लोगों ने देखा। इस गीत को मीका ने गाया है जिसमें सनी लियोन मादक अंदाज में जॉन अब्राहम और तुषार कपूर के साथ थिरक रही है। इस आइटम सॉन्ग में सनी लियोन ने घाघरा पहना है।
यह फिल्म संजय गुप्ता ने निर्दशित की है जो 1980 के मुंबई के वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मान्या सुर्वे, अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनू सूद,कंगना राणावत और तुषार कपूर काम कर रहे हैं। एकता कपूर की बालाजी बैनर के तले बन रही यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 12:55