Last Updated: Friday, November 23, 2012, 18:18

मुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन अपनी अगली फिल्म `घनचक्कर` की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले गुप्ता `नो वन किल्ड जेसिका` में विद्या का निर्देशन कर चुके हैं।
गुप्ता ने बताया कि विद्या के साथ दोबारा से काम करना खुशी की बात है। वह हमारी बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। `घनचक्कर` में वह एक ऐसी भूमिका में हैं, जो उन्होंने अब से पहले कभी नहीं निभाई है। वह एक शानदार अभिनेत्री और अद्भुत इंसान हैं। वह हर किसी का काम आसान बना देती हैं। `घनचक्कर` एक हास्य फिल्म है और इसमें विद्या अभिनेता इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी।
फिल्म के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देते हुए गुप्ता ने बताया कि विद्या फिल्म में गृहिणी का किरदार निभा रही हैं। वह अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें कोई भी भूमिका दी जा सकती हैं। हम फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर चुके हैं। हम मुम्बई में शूटिंग कर रहे हैं और फिल्म की अधिकांश शूटिंग चेम्बूर में हुई है। `घनचक्कर` अगले वर्ष 21 जुन को प्रदर्शित होगी। फिल्म में संगीत अमित त्रिवेदी का हैं और गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 13:37