सरकार की अगली फिल्म में यामी और परिणीति!

सरकार की अगली फिल्म में यामी और परिणीति!

सरकार की अगली फिल्म में यामी और परिणीति!  मुम्बई: निर्देशक सुजीत सिरकार `विकी डोनर` की सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म `हमारा बजाज` बनाने जा रहे हैं। नई फिल्म में वह यामी गौतम व परिणीति चोपड़ा से अभिनय करना चाहते हैं। सरकार ने कहा कि फिल्म के लिए मेरे दिमाग में दो अभिनेत्रियां यामी गौतम व परिणीति चोपड़ा हैं। वे दोनों बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं। मुझे लगता है कि वे दोनों किरदारों के अनुरूप हैं। मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगा।" वैसे उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने फिल्म के लिए केवल आयुष्मान खुराना के नाम पर मुहर लगाई है।

उन्होंने कहा कि देखते हैं, चीजें किस तरह आकार लेती हैं। इसके बाद हम तय करेंगे कि फिल्म में किसे लेना है। `हमारा बजाज` की शूटिंग 2013 के मध्य में शुरू होगी।

सरकार ने कहा कि मेरी फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है. हमारी भोपाल, लखनऊ, दिल्ली व अन्य जगहों पर इसकी शूटिंग करने की योजना है। `हमारा बजाज` का निर्माण जॉन अब्राहम कर रहे हैं। (एजेंसी)


First Published: Monday, November 19, 2012, 17:38

comments powered by Disqus