Last Updated: Monday, September 16, 2013, 10:18
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीमुंबई: लोकप्रिय रियल्टी टेलीविजन शो बिग बॉस का सातवां सीजन 15 प्रतिभागियों के साथ रविवार से शुरू हो गया। सलमान ने शो का आगाज धमाकेदार तरीके से किया। इस शो का सेट काफी खूबसूरत बनाया गया है जिसमें रंगों पर काफी ध्यान दिया गया है। बिग बॉस-7 के पहले एपिसोड में अपनी फिल्म बॉस का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार आए।
इस बार की प्रतिभागियों में दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की साथी रही अनीता आडवाणी, बालीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन तानिशा मुखर्जी एवं पहलवान संग्राम सिंह शामिल हैं। बालीवुड अभिनेता सलमान खान चौथी बार इस शो के मेजबान बने हैं। इस बार वह वह ‘फरिश्ता एवं शैतान’ की दोहरी भूमिका में होंगे। यह कार्यक्रम तीन माह तक चलेगा।
बिगबॉस के अन्य प्रतिभागियों में बालिका वधू की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी, अभिनेता कुशाल टंडन, रतन राजपूत, काम्या पंजाबी, हेजल कीच, रजत रवेल, गौहर खान, वी जे एंडी एवं अरमान कोहली शामिल हैं।
इस बार `बिग बॉस` के घर टीवी कलाकारों की बहुतायत है। इनमें से एक हैं प्रत्यूषा बनर्जी। प्रत्यूषा ने ही `बालिका वधू` में लीड रोल किया था। इनके अलावा अन्य नाम हैं- रतन राजपूत, कुशल टंडन, काम्या पंजाबी, हेजल कीच, गौहर खान, संग्राम सिंह, अपूर्वा और शिल्पा अग्निहोत्री।
First Published: Monday, September 16, 2013, 08:20