सलमान के साथ-साथ मुझे आमिर भी चाहिए: सनी

सलमान के साथ-साथ मुझे आमिर भी चाहिए: सनी

सलमान के साथ-साथ मुझे आमिर भी चाहिए: सनीकोलकाता : `जिस्म 2` के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा है कि वह आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं।

इससे पहले उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा प्रकट की थी। सनी ने कहा, आमिर मेरे सर्वाधिक पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। मैं आमिर के साथ फिल्म में अभिनय करना चाहूंगी।

फिल्म समीक्षकों के अनुसार पूजा भट्ट निर्देशित `जिस्म 2` बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त व्यवसाय कर रही है। तीन अगस्त को प्रदर्शित इस फिल्म ने सप्ताहांत तक 21 करोड़ रुपये की कमाई की है।

सनी ने कहा कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान रोजाना दो से तीन घंटे तक हिंदी ठीक से बोलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 19:44

comments powered by Disqus