Last Updated: Friday, August 2, 2013, 17:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : हिट एंड रन मामले में सलमान खान की संलिप्तता अब उनके पेशे को प्रभावित करती नजर आ रही है क्योंकि ब्रिटेन ने अभिनेता को वीजा देने से इंकार कर दिया है। सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए वीजा का आवदेन किया था। सलमान का वीजा आवेदन लंदन के लिए था।
एक समाचार पत्र के मुताबिक समझा जाता है कि सलमान साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘किक’ की शूटिंग शुरू करना चाहते थे, इस फिल्म की शूटिंग में पहले ही विलंब हो चुका है। लेकिन हिट एंड रन मामले ने अभिनेता की इस यात्रा को दुविधा में डाल दिया है क्योंकि लदंन के लिए सलमान की ओर से दिया गया वीजा का आवेदन बिना कोई कारण बताए रद्द कर दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो सलमान को वीजा देने से इंकार किए जाने का एक बड़ा कारण उनकी हिट एंड रन मामले की सुनवाई है।
एक सूत्र ने बताया, ‘सलमान 24 जुलाई को अदालत में पेश हुए थे लेकिन अदालत ने इस दिन फैसला नहीं सुनाया। 19 जुलाई को सुनवाई स्थगित कर दी गई और 24 जुलाई को सलमान के खिलाफ आरोप तय हुए। इसके बाद सुनवाई 19 अगस्त तक के लिए टाल दी गई। इन दिनों ब्रिटेन के लिए वीजा के नियम सख्त हो गए हैं। सलमान की प्रस्तावित यात्रा पर इस मामले ने असर डाला है।’
First Published: Friday, August 2, 2013, 17:19