Last Updated: Friday, June 1, 2012, 16:16

नई दिल्ली : बीते कुछ महीने पहले आई फिल्म ‘सात खून माफ’ में अपनी अदाकारी से दर्शकों को हैरत में डाल चुकी जानी-मानी गायिका उषा उत्थप अब बॉलीवुड में भावपूर्ण भूमिकाओं की तलाश में हैं।
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ’ में मुख्य भूमिका में नजर आयीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की नौकरानी का किरदार अदा कर चुकीं 64 साल की उषा ने फिल्म के सबसे मशहूर गाने ‘डार्लिंग’ में अपनी आवाज दी थी।
उषा ने कहा, ‘मैं अच्छी भूमिकाओं का इंतजार कर रही हूं, कुछ भावपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हूं। इस बीच मैंने केरल और बंगाल में थोड़ी अदाकारी की है। मुझे उम्मीद है कि बॉलीवुड में मुझे ‘सात खून माफ’ की तरह अच्छी भूमिकाएं मिलेंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 1, 2012, 16:16