Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 11:25
मुंबई : निर्देशक तिगमांशू धूलिया की फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ के सिक्वल को लेकर अदाकार नील नितिन मुकेश खासे उत्साहित हैं और उनका कहना है कि अगली फिल्म और भी खतरनाक होगी। जिम्मी शेरगिल, माही गिल और रणदीप हुडा अभिनीत ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी। इसका निर्माण और निर्देशन धूलिया ने किया था।
थ्रिलर ड्रामा की सफलता पर सवार इसके निर्माता इसके सिक्वल पर विचार कर रहे हैं । नील ने कहा, ‘मैं इस सिक्वल और तिगमांशू के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं । मुझे लगता है कि यह ज्यादा खतरनाक और खौफनाक होगा।’
ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में जिम्मी और माही की जोड़ी बरकरार रहेगी जबकि नील एक राजकुमार की भूमिका अदा करेंगे जिनका निगेटिव किरदार होगा। हालांकि अदाकार ने अपनी भूमिका के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
First Published: Sunday, January 15, 2012, 17:04