Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 22:47
फिल्म `3जी` में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही सोनल चौहान का कहना है कि वह फिट रहने के लिए किसी संतुलित डाईट पर विश्वास नहीं करती। सोनल ने कहा कि उसे जो भी मन करता है वो खाती हैं। 3जी फिल्म में सोनल चौहान ने बिकनी पहनी है और वाकई बिकनी में सोनल का फिगर जबर्दस्त आकर्षक है।