सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे कमल हासन

सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे कमल हासन

सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे कमल हासन ज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : अपनी फिल्म विश्वरूपम पर लगी रोक को हटवाने के लिए फिल्म निर्देशक कमल हासन का सुप्रीम कोर्ट जाने का फिलहाल इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म पर विवाद से उन्हें निश्चित रूप से चोट पहुंची है लेकिन वह अभी इंतजार करेंगे। हासन ने कहा कि उनकी अभी भी विभिन्न संगठनों से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि कोई हल निकल जाएगा।

मालूम हो कि मद्रास हाईकोर्ट की डबल बैंच ने फिल्म पर 6 फरवरी तक रोक लगा दी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एलिप धर्माराव और अरुणा जगदीशन ने सिंगल बैंच के फैसले को पलट दिया था। सिंगल बैंच ने फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंध को गलत ठहराते हुए फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी थी।

मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन के चलते तमिलनाडु सरकार ने फिल्म को बैन कर दिया था। इस बीच कांग्रेस नेता अमिभेष मनु सिंघवी ने कहा है कि कुछ लोगों की आपत्ति के कारण फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया तो प्रतिबंध कैसे लगाया जा सकता है?

First Published: Thursday, January 31, 2013, 14:01

comments powered by Disqus