Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 14:23

नई दिल्ली : हिंदी फिल्म की अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि वह खुद को गंभीरतापूर्वक नहीं लेती हैं और यही वजह है कि अक्सर उनकी टिप्पणियों को गलत संदर्भ में लिया जाता है। सोनम ने कहा कि मैं खुद को गंभीरता से नहीं लेती।
फिल्म समीक्षक अक्सर मेरी और मेरी फिल्म की आालेचना करते हैं। मीडिया मेरे बयानों का गलत मतलब निकालता है पर मैं इसको हमेशा सकारात्मक रूप में लेती हूं। जबकि मैं इनको हैरत करने वाला पाती हूं। मैं अपने को कभी किसी विवाद में नहीं फंसाना चाहती हूं।
सोनम दिल्ली में फिल्म विश्लेषक अन्ना एम एम वेट्टिकाड की पुस्तक ‘‘द एडवेंचर ऑफ एन इन्ट्रेपिड फिल्म क्रिटिक’ का विमोचन करने के लिए आई हुई थी। 27 वर्षीय सोनम फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की बेटी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से रणवीर कपूर के साथ की थी। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही है लेकिन सोनम ने कहा कि उसे अपने निर्णय पर पछतावा नहीं है।
सोनम ने कहा कि मुझे याद है कि किस तरह मेरी पहली फिल्म :सांवरिया: की मीडिया द्वारा आलोचना की गई थी। खबरों में कहा गया था कि एक नयी अभिनेत्री होने के चलते मुझे यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी। लेकिन मुझे इसको लेकर कोई पछतावा नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 14:23